स्कूलों को छुट्टियों की नई अवकाश सारणी तय ~ GSSS MANPURA

28.5.12

स्कूलों को छुट्टियों की नई अवकाश सारणी तय

राज्य मंत्रिमंडल की सोमवार को आयोजित बैठक में शिक्षण संस्थानों के लिए नई अवकाश सारणी जारी की गई, जो कि इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इसके मुताबिक लाहुल-स्पीति जिला को छोड़कर अन्य ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल 25 जून से 30 जुलाई तक 36 दिनों तक बंद रहेंगे। छह दिन का त्योहार अवकाश भी स्कूलों में रहेगा, जो कि दीपावली से दो दिन पूर्व आरंभ होगा। इसी प्रकार शैक्षणिक सत्र में 10 दिन का शरदकालीन अवकाश सात से 16 जनवरी तक रहेगा। कुल्लू जिला में त्योहार के उपलक्ष्य में छह दिवसीय अवकाश दशहरा उत्सव से एक दिन पहले आरंभ होगा। लाहुल-स्पीति जिला में ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 जुलाई से 27 अगस्त तक रहेगा, जबकि त्योहार के उपलक्ष्य में छह दिवसीय अवकाश कुल्लू जिला की अवकाश सारिणी के अनुरूप रहेगा, जो कि 10 दिवसीय अवकाश के साथ संपन्न होगा। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल मानसून के दौरान 10 दिन तक 21 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसी प्रकार शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छह दिन का त्योहार अवकाश दीपावली से दो दिन पूर्व आरंभ होगा। इन स्कूलों में शरदकालीन अवकाश पहली जनवरी से पांच फरवरी तक रहेगा। जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, पांगी और भरमौर में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की अवकाश सारणी लागू होगी। राज्य सरकार ने डिग्री कालेजों की अवकाश सारिणी भी संशोधित कर दी है। नई सारणी के मुताबिक प्रदेश के कालेज में 65 दिनों तक बंद रहेंगे। प्रदेश के कालेज दो से 31 मई तक 30 दिन के लिए बंद रहेंगे।
साभार :दिव्य हिमाचल

Related Posts:

  • स्कूलों को छुट्टियों की नई अवकाश सारणी तय राज्य मंत्रिमंडल की सोमवार को आयोजित बैठक में शिक्षण संस्थानों के लिए नई अवकाश सारणी जारी की गई, जो कि इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इसके मुताबिक लाहुल-स्पीति जिला को छोड़कर अन्य ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल 25 जून से 30 … Read More

0 comments:

Post a Comment

It is equally offensive to speed a guest who would like to stay and to detain one who is anxious to leave.
Homer
(900 BC-800 BC)
Discuss