एक अपै्रल से दाखिला शुरू ~ GSSS MANPURA

2.4.13

एक अपै्रल से दाखिला शुरू


नौवीं से 12वीं कक्षा में एक अपै्रल से दाखिला शुरू हो जाएगा। निर्धारित समय अवधि में प्रवेश न लेने पर विद्यार्थियों को स्कूल में एडमिशन नहीं मिलेगी।
नौवीं व दसवीं कक्षा में दाखिला एक अप्रैल से सात अप्रैल तक चलेगा। 
आठ अप्रैल से नौवीं व दसवीं की पढ़ाई नियमित तौर पर शुरू हो जाएगी। जमा एक कक्षा में रोल ऑन बेसिस पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यानी 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार किए बगैर छात्रों को अस्थायी तौर पर जमा एक कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। दसवीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों के अस्थायी दाखिले को नियमित किया जाएगा। 
जमा एक व जमा दो कक्षा में दाखिले एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेंगे।
11अप्रैल के बाद छात्रों को विलंब शुल्क 10 रुपए के साथ दाखिला दिया जाएगा। 
इसके बाद किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दिया जाएगा।
इसी प्रकार जमा एक व जमा दो की कक्षाएं 11 अप्रैल से नियमित तौर पर शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि नौवीं व दसवीं कक्षा की पढ़ाई आठ अपै्रल तथा 11वीं व 12वीं की पढ़ाई 11 अपै्रल से आरंभ हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment